दो-दिवसीय सेवा-कार्यक्रम की हुई शुरूआत, 30 मई को गाँवों में लोगों को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किए जाएंगे

Khoji NCR
2021-05-29 10:53:05

रक्तदान-शिविर का शुभारंभ प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने किया मोदी-सरकार के गौरवमयी 7 वर्ष और वर्तमान कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो-दि

सीय सेवा-कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला नूंह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो-दिवसीय *सेवा-कार्यक्रम* का आयोजन किया गया, जिसमें *सबसे प्रथम कार्यक्रम रक्तदान-शिविर लगाकर किया गया जिसका शुभारंभ प्रदेश सचिव व जिला नूंह प्रभारी श्री समय सिंह भाटी जी ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र पटेल,भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक चौ0 ज़ाकिर हुसैन के सुपुत्र चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट*, जिला विस्तारक श्री बलविन्द्र जोगी, युवा जिलाध्यक्ष श्री केशव पंडित, संजय गर्ग बिट्टू, दिनेश नागपाल, रमेश मानुवास आदि भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों ने रक्तदान-शिविर की व्यवस्था संभाली। शनिवार को पूरे दिन रक्तदान-शिविर का कार्यक्रम चला और इसमें सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने रक्तदान किया। इस दो-दिवसीय सेवा-कार्यक्रम में 30 मई को नूंह जिले के हर गाँव में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मास्क-सेनेटाईजर वितरण के साथ-साथ लोगों को कोविड से बचने के लिए जागरुक किया जाएगा। ये कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। प्रदेश सचिव व जिला नूंह प्रभारी श्री समय सिंह भाटी ने कहा कि मोदी-सरकार के सफल कार्यकाल को गौरवमयी 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन के अन्तर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में दो-दिवसीय सेवा-कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नूंह जिले में भी आज इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रक्तदान-शिविर का आयोजन करके इसकी शुरुआत की गई। उन्होंने बताया की रक्तदान-शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता क्योंकि ये लोगों की जान बचाने के काम आता है। इससे इंसानियत को बचाया जाता है। श्री भाटी ने कहा कि भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की सभी गाँवों में टीमें बनाई गई हैं। उनके द्वारा गाँव-गाँव जाकर मास्क व सेनेटाईजर वितरित किया जाएगा तथा कोरोना से बचने के लिए उपायों से अवगत कराया जाएगा तथा लोगों को जागरुक किया जाएगा। युवा भाजपा नेता चौ0 ताहिर हुसैन एडवोकेट ने कहा कि रक्तदान-शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़कर रक्तदान किया है, इसके लिए वे सभी को बधाई देते हैं और धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि 30 मई के सेवा-कार्यक्रम को भी बहुत अच्छे ढंग से गावों के तक पहुंचाया जाएगा।

Comments


Upcoming News