खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह आज़ कोरोना महामारी पर मेवात में डोनेट एन ऑवर की एक वर्चुअल मीटिंग की नई पहल शुरू की गई जिसमे कुछ ही साथियो ने हिस्सा लिया चूंकि अभी बहुत से साथी ज़ूम,गूगल मीट या दूसर
वर्चुअल प्लेटफार्म से अच्छी तरह वाकिफ नही है। लेकिन उम्मीद करते है के आगे ये एक सफल प्रयोग साबित होगा। #Doar यानी #Donate_an_hour एक सामाजिक संस्था है जो मेवात में शिक्षा ओर सफाई को लेकर पिछले लगभग 3 साल से काम कर रही है और कोरोना की महामारी में भी मेवात ओर गुरुग्राम में अपना विशेष योगदान दे रही है। जिसके तहत डोर ने स्थानीय साथियो के साथ मिलकर गांव गांव कोरोना के मरीजों की पहचान करके मेदांता जैसे बड़े अस्पताल के डॉक्टरों से कॉउन्सिल कराकर उनको इलाज मुहैय्या कराया है। डोर ने अपनी जानिब से मेवात के स्वस्थ विभाग को ऑक्सी मीटर,ऑक्सीजन कंसल्टेंटर ओर दूसरे जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराए है जिनकी सहायता से कोरोना के मरीजों को इलाज में आसानी हो सके। आज़ इस विषय को लेकर डोर संस्था की एक छोटी वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें तय किया गया कि कैसे गांव गांव में हम कोरोना के मरीज़ो को जागरूक करके उनको प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा सकते है,हमने कोविड केअर के कुछ ग्रुप बनाये हुए है और कुछ गांवों में कोविड वारियर्स बने है जो बुखार,खाँसी,जुकाम व बीमारी के प्राथमिक लक्षण को देखते हुए मरीज़ो की सूची बनाते है और उनके उपचार का इंतजाम करते है। डोर वीडियो,ऑडियो के माध्यम से भी लोगो को जागरूक करती है ओर मास्क ओर साफ सफाई को प्रोत्साहन देने के कई विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किये जाते है। इस प्रोग्राम की मुख्य कार्यकर्ता मीनाक्षी सिंह जी है जो डोर की संस्थापक सदस्य है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। आप भी किसी न किसी रूप में इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मेवात के लोगो का भला कर सकते है,ये उपक्रम सो फीसदी निस्वार्थ ओर सेवाभाव से जुड़ा है। मीटिंग में मीनाक्षी सिंह,अमित परमार,अशरफ मेवाती,मुबारक हुसैन,रमज़ान चौधरी ने हिस्सा लिया। स्वस्थ रहे,सुरक्षित रहे,यही हमारी एक कोशिश है।
Comments