उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वीसी में स्वामित्व योजना की दी वित्त आयुक्त को जानकारी - मुख्यमंत्री के आदेशों की प्रभावी ढंग से पालना होगी सुनिश्चित नूंह, 29 मई : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कह
कि नूंह जिला की सभी ग्राम पंचायतों का ड्रान सर्वे करवाते हुए जिला नूंह के सभी गांववासियों को स्वामित्व योजना से जोडऩे की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। प्रशासनिक स्तर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा ड्रान सर्वे व मार्किंग करते हुए योजना को मूर्त रूप देने के निर्देश प्रभावी ढंग से दिए गए हैं। उपायुक्त शनिवार को स्वामित्व योजना के मद्देनजर वित्त आयुक्त की विडियो कांफ्रेंस में नूंह जिला की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। विडियो कांफ्रेंस में वित्त आयुक्त ने विभिन्न पहलुओं पर नूंह जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए आदेशों की पालना प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि नूंह जिला प्रशासन की ओर से स्वामित्व योजना के क्रियांवयन को लेकर पूरी सजगता बरती जा रही है। ग्रामीणों को उनका मालिकाना हक दिलाने की इस महत्वाकांक्षी योजना के लाभ जन-जन को बताए जा रहे हैं और ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला की सभी ग्राम पंचायतों में योजना अनुसार कार्य चल रहा है । क्या है सरकार की योजना योजना के तहत गांवों की ड्रोन की मदद से मैपिंग की जाएगी। नक्शा तैयार होने के बाद ग्रामीण इलाकों में रिहायशी घरों के मालिकों को उनके घर के मालिकाना हक का आधिकारिक दस्तावेज दिया जाएगा. जिससे जमीन विवाद खत्म होंगे और लोग अपने घरों के बदले कर्ज आदि उठा सकेंगे। केंद्रीय "स्वामित्व योजना हमारे गांवों की दशा-दिशा में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली योजना है।
Comments