रक्तदान करके बचाया जा सकता है मानव का अमूल्य जीवन, कोविड महामारी से निपटने में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने दिया अपना अहम योगदान : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-05-29 10:19:29

जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा पंजाबी बरात घर पुन्हाना में किया गया रक्तदान कैंप का आयोजन:- नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नही है। हम रक्तदान करके मानव के अमूल

्य जीवन को बचा सकते हैं। कोविड-19 महामारी से निपटने में जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने अपना अहम योगदान दिया। सबके सांझे प्रयासों से जिला में स्थिति नियंत्रण में रही। उपायुक्त ने कहा कि इस महामारी के समय सभी ने जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ संवेदनशील नागरिक होने का परिचय दिया है। सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। उन्होंने कहा है कि जिला रैडक्रॉस द्वारा समय-समय पर रक्तदान कैम्प आयोजित किए जा रहे जिससें की जिले रक्त की कमीीन रहे। उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं का हौंसला वर्धन करते हुए कहा कि यह महादान है, जो व्यक्ति बार-बार रक्तदान करता है, वह दूसरों के लिए भी उदाहरण है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है, बल्कि किसी जरूरतमंद को जरूरत पडऩे पर रक्त मिल जाता है और उसका अमूल्य जीवन बच जाता है। इस मौके पर डीटीओ एच एस कुंडू, रैडक्रस सदस्य दिनेश नागपाल सहित अन्य सदस्य गण भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News