हरियाणा राजस्थान मुंडाका बॉर्डर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया लोगों का कोविड़ टेस्ट।

Khoji NCR
2021-05-29 10:18:50

चिराग कोयल फिरोजपुर झिरका।- कोरोना वायरस के चलते इस महामारी की रोकथाम के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम पूरी मुस्तैदी के साथ लग रही है। और इस महा बीमारी से निपटने के लिए कोरोना के

नियमों का निर्देश दे रही है ताकि लोग इस महामारी काल में पूर्ण रूप से सुरक्षित रह सकें। उसके साथ ही दो गज की शारीरिक दूरी, चेहरे पर मास्क, बार-बार हाथों का सैनिटाइज करने के निर्देश लोगों को दे रही है। जो लोग कोरोना काल में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उन लोगों के घरों में स्वास्थ्य कर्मी होम आइसोलेट किट प्रदान कर रहे हैं ताकि लोग समय पर दवाई ले सके और उनका जल्दी उपचार हो सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम एसएमओ डॉ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में शहर के बाद गांवों में भी लोगों के कोरोना टेस्ट कर रहे हैं जहां उन्होंने हरियाणा राजस्थान बॉर्डर मुंडाका के पास दो सौ लोगों का कोरोना जांच किया और उनका आरटी पीसीआर सैंपल मांडी खेड़ा अलअफिया अस्पताल में टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया। ताकि कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके और इस भयंकर बीमारी से पूर्ण रूप से निजात दिलाया जा सके। वही ड्यूटी पर मुस्तैद एचएमओ डॉक्टर जय किशन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम पूर्ण रूप से प्रयासरत है। इसकी रोकथाम के लिए गांव में जाकर लोगों आरटी पीसीआर सैंपल लिए जा रहे हैं। कोरोना काल में बीमार पड़ रहे लोगों की रोजाना देखभाल की जा रही है। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा जोर दिया जा रहा है ताकि लोग स्वस्थ रह सकें और मेवात क्षेत्र कोरोना की लड़ाई लड़ने में आगे आ सके। इस मौके पर एएसएमओ डॉ रवि साहू, राजेश साहू लैब टेक्नीशियन,रोबिन, समीउल्लाह शहीद स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम कार्यरत रहे।

Comments


Upcoming News