किसानों के लिए राहत बनकर बरसी बारिश, ओलावृष्टि से बढ़ी ठंड

Khoji NCR
2020-11-16 05:01:46

फिरोजपुर झिरका: जिले में रविवार झमाझम बारिश हुई व कुछ गांवों में ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि हल्के ओले गिरने से किसानों को फसल का नुकसान नहीं हुआ। सरसों पर गेंहू की अगैती फसल तथा सब्जी की खेती क

रने वाले किसानों के चेहरे खुश नजर आए। सब्जी उत्पादक किसान भी बारिश को वरदान मान रहे हैं। वहीं बारिश होने से वायु प्रदूषण में भी कमी दर्ज की गई। सुबह जहां प्रदूषण का स्तर 198 पीएम-2.5 था वहीं बारिश के बाद यह 140 पीएम 2.5 रह गया। बता दें कि फिरोजपुर झिरका उपमंडल में इस समय गेहूं और सरसों की बिजाई का क्रम तेजी से जारी है। कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार उपमंडल में अभी तक 40 हजार हेक्टेयर में गेहूं और 25 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की जा चुकी है। क्षेत्रीय किसान मोहम्मद इसराइल, साहब खां, दीन मोहम्मद, रामफल सैनी, सुबेदान खां आदि ने बताया कि क्षेत्र के किसान पिछले कई दिनों से बारिश की बाट जोह रहे थे। बारिश के साथ हुई हल्की ओलावृष्टि से किसानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। बारिश के बाद प्रदूषण से मिली राहत

Comments


Upcoming News