चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।-कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने पिछले एक महीने से लॉकडाउन घोषित कर रखा है। ताकि लोग घर में रहकर सुरक्षित रहें और कोरोना के नियमों का पालन करें, वहीं प्रदेश सरक
र ने कोविड़ 19 के संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों को सम विषम (ऑड ईवन) के तहत प्रातः 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक दुकानें खोलने की छूट प्रदान की है। ताकि लोग इस महामारी काल में अपने काम धंधे से वंछित ना रहे सकें। परंतु बाजार किया खुले ग्राहकों से ज्यादा बिना मतलब अपने घर निकलने वाले आवारागर्दी करने वाले लोग बाजार में मंडराने लगे।जिसकी वजह से पूरा बाजार भीड़भाड़ से खचाखच भरने लगा। जिसमें किसी प्रकार की कोरोना की सावधानी दूर दूर तक नजर नहीं आई।ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क था, ना ही दो गज की शारीरिक दूरी नजर आई। लोग अपने वाहनों को लेकर प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। वही चौकी इंचार्ज यशपाल ने पुलिस टीम के साथ शहर के मुख्य बाजारों का मुआना किया और बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों की चालीस मोटरसाइकिले ज़ब्त कर पुलिस चौकी में ले जाकर खड़ी कर दी गई यहां तक की सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के पांच सौ रुपये के हिसाब से चालान भी काटे गए। वही ड्यूटी पर मुस्तैद चौकी इंचार्ज यशपाल ने बताया कि जो लोग सरकार व प्रशासन के हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा।सभी दुकानदार सम विषम के आधार पर अपनी दुकान खोलें परंतु अगर वह अपनी दुकान के आगे जरूरत से ज्यादा भीड़ करता है तो इस बात के लिए दुकानदार जिम्मेवार होगा और उसका चालान काटा जाएगा।
Comments