ख़ोजी/ राकेश वर्मा पिनगवां। पिनगवां खण्ड के गांव मरोडा मे दो प्रजापति समाज की बहनों की शादी बजरंग दल मेवात व आर्य समाज द्वारा करायी गयी। मरोड़ा गौशाला के इंचार्ज वेद प्रकाश परमार्थी ने बताया
कि हिंदू संगठनों का यह काम सराहनीय है उन्होंने कहा कि लोक डाउन के चलते गरीब लोगों बहन बेटियों का शादी कराना एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है उन्होंने कहा कि मेवात में हिंदू संगठन के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले ।उन्होंने बताया की सनातन धर्म के अनुसार कन्यादान सबसे बड़ा दान है।अगर हिन्दू समाज ले लोग इसी तरह काम करते रहे तो हिन्दू समाज के गरीब लोग अपने आपको कभी अकेला नही समझेगे। अपने इसमे सभी समाजसेवी गोशाला मरोडा से श्री वेदप्रकाश परमार्थी जी,गुलशन तनेजा, अमरचन्द आर्य जी,श्रीकान्त पंडित, दिनेश जाटका,मनोज बलई, हिमान्शू जी व पुनीत जी बजरंग दल तावडु, दयाराम साकरस, गौरव राबली ,उमेश आर्य, हर्ष , ओमकार नगीना, महिपाल , मोहित बजरंगी पिनगवाँ ,सन्नी जी ,बजरंगदल पुन्हाना, भगत सिंह गौ रक्षा दल होडल, रामप्रकाश, मन्नू,शिवम, सतीश जी पिनगवाँ समस्त बजरंगदल टीम मेवात के सहयोग से यह शुभ कार्य संपन्न हुआ।
Comments