हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल के गांव भमरौला जोगी में भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में गांव की चौपाल पर एक सामुहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। उसके बाद शाम को त
जपाल फौजी व जगन के घर कुल मिलाकर तीन यज्ञ भमरौला जोगी गांव में हुए। मा. बिजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सामुहिक यज्ञ का आयोजन कोरोना से मुक्ति और पर्यावरण शुद्धि के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञ में आहुति देते समय ग्रामीणों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि हे ईश्वर हमारे गांव को कोरोना जैसी महामारी से बचाकर रखे और इलाके व पूरे देश में अमन शांति बनाए रखे। उन्होंने बताया कि यदि पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो कोई भी वायरस और बीमारी हमारे पास नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने यज्ञ की विधि करोड़ों वर्षों पहले दी थी। जब जनसंख्या बढ़ेगी तो वायु प्रदूषण होगा, इसलिए नित्य-प्रतिदिन यज्ञ हमें करना चाहिए। चाहे हम किसी भी धर्म से जुड़े हो लेकिन पर्यावरण हम सबके लिए आवश्यक है, इसलिए पेड़ लगाना व यज्ञ करना बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है। आज हम कह सकते हैं कि अंग्रेजी दवाइयों के साइड इफेक्ट हैं, उनसे बचने हेतू हम लोग योग व यज्ञ को अपना लेते हैं तो जीवन में कभी किसी दवाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यदि आवश्यकता पड़ेगी तो आयुर्वेद के द्वारा, प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा हम अपना इलाज करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य भारत का होगा और भारतीय सभ्यता और संस्कृति अपने बुलंदियों को छू लेगी ऐसा हम दृढ़ विश्वास करते हैं।
Comments