ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आज बुधवार को नूंह बसस्टैंड परिसर में ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ की डिपो कमेटी ने मीटिंग का आयोजन किया। इसमें सभी कर्मचारियों क
ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गयी । और डिपो कमेटी द्वारा महाप्रबंधक महोदय प्रदीप अहलावत के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मीटिंग के दौरान जूनियर कर्मियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा लंबित मांगों व समस्याओं जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग रखी कि कोरोना महामारी के कर्मचारियों की मृत्यु होने पर 5000000 का मुवावजा व परिवार के एक सदस्य को पक्की नौकरी दें। और कहा कि सभी कर्मचारियों को पैसेंजर को वैक्सीनेशन करने निजीकरण पर रोक लगाने व ठेका प्रथा समाप्त करे सरकार। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व बंद किए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने 1000 चालकों को सरप्लस करने के आदेशों का वापस ले सरकार। उन्होंने कहा कि 14000 सरकारी बसें शामिल करने व उत्पीड़न की कार्रवाई समाप्त करने पर यूनियन शिष्टमंडल से बातचीत कर क्रमचारियों की लंबित मांगों को जल्द समाधान करें सरकार। इस मौके पर स्टेट उपप्रधान रणवीर सिंह मलिक अध्यक्ष हामिद सचिव कपिल देव सलाहकार यादवेंद्र जावा उपप्रधान असलम मीडिया प्रभारी निसार अहमद यूनियन कर्मचारी इदरीश शिवकुमार देवेंद्र पवन हरकेश आदेश व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments