हथीन/माथुर कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रह्मदीप के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग की मदद से पलवल के मुख्य डाकघर में लगभग 150 ड
ाककर्मियों को कोरोना टीका लगवाए। टीकाकरण कार्यक्रम का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल, समाजसेवी भगवान सहाय और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसपीओ फरीदाबाद राजेन्द्र कुमार, रिटायर्ड पोस्टल आर एम एस पैंसनर्स भगवान सहाय, एसपीएम रमेश चन्द, समाजसेवी भगवत स्वरूप सिंगला एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेन्द्र, समाजसेवी नितिन सिंगला, योगेश तायल, राजीव डागर ने किया। राजेन्द्र कुमार ने जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड वाशिंग यानि बार-बार हाथ धोने के साथ-साथ वैक्सिनेशन भी जरूरी है। शिविर संयोजक आर्यवीर लॉयन विकास मित्तल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा डाक सेवाओं को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है, जिसके चलते डाकघर नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवक डाक बांटने के लिए नियमित रूप से क्षेत्र में जाते हैं। ऐसे में उनको कोरोना से बचाव का कवच दिया जाना बेहद जरूरी है। अल्पना मित्तल और भगवान सहाय ने बताया कि कोविड पर नियंत्रण के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। वैक्सीन लगवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है। टीकाकरण कार्यक्रम में 18 वर्ष और अधिक आयु के व्यक्तियों को पहली खुराक दी गयी। इस अवसर पर डा.अन्नु ग्रोवर, डा. विजय, रुपराम, त्रिलोकचंद, महेन्द्र सिंह, एन एस एस के स्वयंसेवक काजल, नरेश, बलराम, भरत लाल, इन्द्रजीत, अमित, श्रषि आदि ने विशेष सहयोग दिया।
Comments