आरोपी की निशानदेही पर मृतक बच्ची का शव बरामद कर कराया गया पोस्टमार्टम आरोपी को पेश अदालत कर लिया 3 दिन के रिमांड पर निर्दयी एंव वहशी आरोपी को कठोरतम सजा दिलाने के हरसंभव प्रयास एंव साक्ष्य जु
ाये जाएंगे हथीन/माथुर : आज पुलिस अधीक्षक पलवल दीपक गहलावत ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 24 मई को थाना मुंडकटी के क्षेत्र में मर्रोली रोड टाईल प्लांट पर परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले बिहारी पुत्र प्यारेलाल आदिवासी गांव किशनगढ तहसील बिजावर जिला छतरपर मध्यप्रदेष ने थाना मुंडकटी में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वह सुबह मेहनत मजदूरी के लिए घर से चला गया था। जब काम करके समय करीब 3 बजे दोपहर आया तो उसे उसकी लडकी आशा (काल्पनिक नाम) जिसकी उम्र करीब 7 साल है, प्लांट पर नहीं मिली। जिसकी गुमशुदगी बाबत थाना मुंडकटी ने तुरंत मुकदमा नम्बर 144/ 24 मई को जेरधारा 346 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया था। आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक, पलवल दीपक गहलावत ने बताया कि उपरोक्त दर्ज मामले को संज्ञान में आते ही डीएसपी होडल दिनेश कुमार यादव व मुडकटी थाना प्रभारी एसआई प्रीतम सिंह को मामले की गंभीरता को लेकर जल्द से जल्द गुमशुदा लडकी को तलाश कर बरामद किया जाने बारे निर्देश दिए । जिस पर पुलिस बडी सरगर्मी से गुम हुई बच्ची की तलाश में जुट गई थी कि तलाश के दौरान पता चला कि पीडित के पडोस में रहने वाला आनंद निवासी छतरपुर एमपी के साथ बच्ची को देखा गया था तो मुडकटी थाना प्रभारी एसआई प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर आनंद सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मडीयादो जिला दमो एमपी को गांव मर्रोली के जंगलो से काबू किया और सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसने हवश के वशीभूत होकर आशा (काल्पनिक नाम) को अगवा कर खेतों में ले गया। जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया और किसी को पता चल जाने के डर से लडकी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर मृतका लडकी की लाश बरामद करके पोस्टमार्टम कराया गया है। जिनके पलन्दाजात प्राप्त किए गए हैं जिन्हें परीक्षण हेतू एफएसएल भेजा जाएगा। आगे जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण कर, बलात्कार करने एंव बाद में हत्या कर देने पर संबधित धाराओ को ईजाद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को पेश अदालत करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2021 में जिला में कुल 13 मुकदमे बलात्कार के दर्ज हुए हैं जिनमें से तीन मुकदमे तथ्यों के आधार पर कैंसिल किए गए तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके दो मामलों का चालान न्यायालय में दिया जा चुका है, पलवल पुलिस महिला अपराध के प्रति पूरी तरह से गंभीर है।
Comments