आरोपियों के कब्जे से 25 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हथीन/माथुर : नशा तस्करों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के जिला पुलिस कप्तान दीपक गहलावत के सख्त निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए पुलिस ने मादक पद
ार्थ तस्करी में संलिप्त तीन आरोपियों को मादक पदार्थ 25 किलो 500 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जिन्हें पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक मादक पदार्थ तस्करी काम करते है जो कि फिलहाल वेगनआर कार में मादक पदार्थ सहित उत्तरप्रदेश के जेवर की तरफ से पलवल की तरफ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही एएसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रहीपुर यमुना पुल के समीप नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद जेवर की तरफ से एक वेगनआर कार आती दिखाई दी जिसको काबू कर दो लोगों के हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम योगपाल निवासी गांव सुलतापुर व दूसरे ने मनोज उर्फ मन्नू निवासी गांव हुसैनी शेरगढ़ (यूपी) बताया। कार की तलाशी लेने के बारे में उक्त लोगों से कहा गया तो उन्होंने तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष देने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद तहसीलदार रोहताश को सूचित कर मौके पर बुलाया गया और कार की तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट पर एक पीले रंग का प्लास्टिक कट्टा बरामद हुआ। जिसका वजन कराया गया तो उसमें से 25 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद कार वैगनआर एवं गांजा मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जो गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गांजा पत्ती विनोद पुत्र ओमप्रकाश निवासी नौझील जिला मथुरा यूपी से लेकर आते हैं। जिस पर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी विनोद को बस स्टैंड पलवल से गिरफ्तार किया गया तथा आज तीनों आरोपियों को पेश अदालत किया जहां अदालत ने आरोपियों को बंद कारागार के सदर आदेश फरमाए। ्रह्लह्लड्डष्द्धद्वद्गठ्ठह्लह्य ड्डह्म्द्गड्ड
Comments