हथीन/माथुर : बुधवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के आहवान पर काली पट्टियां बांधकर हथीन बिजली बोर्ड प्रांगण में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता प्रधान प्र
ेम सहरावत ने की तथा संचालन यूनिट सचिव वेदपाल तेवतिया ने किया। इस मौके पर नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को डयूटी पर वापस लेने व सरकार के घोर उपेक्षापूर्ण रवैए के खिलाफ बिजली कर्मचारियों को कोरोना योद्धा घोषित करने व संक्रमण से मृत्यु होने पर सभी कच्चे-पक्के कर्मचारियों को 50 लाख का मुआवजा और परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व तीनों कृषि कानूनों व बिजली संशोधन बिल 2021 को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और किसानों पर पुलिस द्वारा बनाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग व बंद किए गए डीए व पुरानी पेंशन बहाल करने बारे में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान हरीश शर्मा, अवनीश, रवि कुमार, रमेश शांडिल्य, हरेंद्र सहरावत, गोपाल रावत, इब्राहिम व योगेश आदि मौजूद रहे।
Comments