होडल, डोरीलाल गोला सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने, बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने, संक्रमण से मृत
यु होने पर सभी कच्चे व पक्के कर्मचारियों को 50 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, कोरोना बचाव के लिए सभी कर्मचारियों व पेंशनर्स को टीकाकरण करने व सुरक्षा किट देने तथा रोके गए डीए को बहाल करने आदि मांगों को लेकर बुधवार होडल बिजली बोर्ड प्रांगण में काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रधान लख्मी चंद रावत ने की तथा मंच संचालन प्रदीप सैनी ने किया। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के होडल यूनिट वित्त सचिव नरेश मेहलावत ने बताया हरियाणा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आज विभिन्न मांगों को लेकर काला दिवस मनाया गया। इस महामारी के दौर में हरियाणा के कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में रहते हुए मोर्चा संभाले हुए हैं जबकि सुविधाओं के नाम पर कर्मचारियों के साथ धोखा किया जा रहा है। कोरोना महामारी की आड़ में सरकार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने पर आमादा है। प्रदेश का अन्नदाता पिछले 6 महीने से लगातार आंदोलनरत है। ऐसे में सरकार को कमरे वर्ग की मांगों को जल्द पूरा कर आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए और इस कोरोना महामारी से लडऩे के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान शेर सिंह, पवन कुमार, राजवीर रावत, सोहन सिंह, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह, रोशन सिंह आदि मौजूद थे।
Comments