संक्रमण को रोकने के लिए पांच सूत्रीय कार्यक्रम के तहत काम कर रहा जिला प्रशासन : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-05-26 11:26:50

नारनौल 26 मई। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जिला प्रशासन 5 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहा है। जांच, निगरानी, उपचार, पृथकवास व टीकाकरण का कार्य सक्रियता के साथ किया जा रहा ह

ै। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत प्रत्येक गांव में जिला प्रशासन की टीम में सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं। अभी तक जिला में 1 लाख 21 हजार घरों में 3 लाख से भी अधिक नागरिकों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। गांव में फील्ड व हेड क्वार्टर टीम इस कार्य को अंजाम दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी दशकों में एक बार आती है इसके लिए अलग-अलग स्तर पर कार्य किया जा रहा है जहां भी स्वास्थ्य से संबंधित खामियां मिल रही है उन्हें भी दूर किया जा रहा है स्वास्थ्य ढांचे में भी लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय कुल 627 बेड मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था व बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिला में अब तक कुल एक लाख 97 हजार नागरिकों के आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए हैं। अब संक्रमित की संख्या भी लगातार घट रही है। 2 दिन से लगातार 100 से नीचे कोविड-19 के मरीज आ रहे हैं और उम्मीद है कि यह आंकड़ा जल्द ही और भी नीचे आएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला में टीकाकरण का कार्य भी लगातार जारी है। इसके लिए भी विभिन्न स्तर पर टीमें लगातार कार्य कर रही हैं। आने वाले दिनों में अधिक मात्रा में टीके मिलने लगेंगे उसके बाद और अधिक तेज गति के साथ टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में उन नागरिकों को आइसोलेशन सेंटर की भी सुविधा दी गई है जिनके घरों में अलग से रहने की व्यवस्था नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेशन सेंटर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। मरीजों को यह विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो अपने घर पर रहे और अगर घर पर जगह नहीं है तो वह इन आइसोलेशन सेंटर में रहकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।

Comments


Upcoming News