तीसरी लहर के लिए अभी से जरूरी चीजों का प्रबंधन करें स्वास्थ्य विभाग- उपायुक्त* *टीकाकरण को और भी व्यापक करने की जरूरत- उपायुक्त* नूंह , 26 मई : जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने स्वास्थ्य विभाग के
साथ एक बैठक की जिसमें कोरोना के बाद की चुनौतियां और कोरोना की तीसरी लहर को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला की आबादी के टीकाकरण के लिए वैक्सीन की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार के साथ समन्वय सहित सभी स्तर पर प्रयास करें ताकि वैक्सीनेशन का काम तेजी से आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि कि अभी से सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह चिन्हित कर कर रखें की तीसरी लहर अगर आती है तो किन किन चीजों की जरूरत हमें उस वक्त होगी इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अभी से हम इस तैयारी में लग जाएं कि अगर कोई आने वाले वक्त में लहर ऐसी फिर से आती है तो हमारे पास उससे निपटने के लिए एक उचित प्रबंधन होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नल्हड़ अस्पताल में एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसमें मरीज के साथ आने वाले परिवार के सदस्यों को बेवजह ज्यादा घूमना ना पड़े इसके लिए चाहे एक निर्धारित बैठने की जगह हो या फिर उनके उचित खाने की व्यवस्था इन सभी के ऊपर काम शुरू करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड के बाद की उमंग योजना के तहत विशेषज्ञ चिकित्सक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों की सहायता से कोविड से ठीक होने के बाद भी मरीजों में मानसिक, खानपान, तनाव, डिप्रेशन जैसी समस्याएं देखने में आ रही हैं। ऐसे में इन लोगों को इन परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए लोगों को जागरूक करें।
Comments