एक्शनएड एसोशिएशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया ऑटोमैटिक सेनिस्टाइज़र मशीन

Khoji NCR
2021-05-26 11:19:45

चिराग गोयल,फिरोज़पुर झिरका।- एक्शनएड एसोशिएशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फीरोज़पुरझिरका को दिया ऑटोमैटिक सेनिस्टाइज़र मशीन। करोना महामारी से बचने में सेनिस्टाइज़र की महत्यपूर्ण भमिका क

देखते हुए एक्शनएड एसोसिएशन ने मेवात कारवाँ जन संगठन के माध्यम से सी एच सी फ़िरोज़पुरझिरका को एक आधुनिक स्वचालित सेनिस्टाइज़र मशीन भेंट की। मशीन स्वीकार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ कृष्ण कुमार के के ने कहा कि इस राष्ट्रीय आपदा के समय में मेवात कारवाँ के इस योगदान को याद रख जाएगा। यह स्वचालित सेनिस्टाइज़र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों विशेष रूप से वैक्सिनेशन के लिए आने वाले लोगों को लाभ पहुंचाएगी। एक्शनएड के हरियाणा कंपेनर और मेवात कारवाँ के राष्टीय अध्यक्ष डॉ अशफाक आलम ने सेनिस्टाइज़र भेंट करने के बाद बताया की बीते कल एक सेनिस्टाइज़र सी एम ओ आफिस मांडीखेडा में लगाया और अभी सभी सी एच सी ,पी एच सी में भी लगाया जाएगा। और आने वाले दो चार दिन में संगठन की तरफ से महामारी से बचाने वाले बहुत सारे सामान स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाएंगे साथ ही मेवात कारवाँ के पचास वोलेंटियर 50 गाँव में सवास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करेंगे और आमजन को महामारी से बचने और वैक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक भी करेंगे। इस अवसर पर डॉ रवि साहू, डॉ स्वाति शर्मा, मानव अधिकार रक्षक इसब खान, वसीम सैफी , ख़ालिद खान , अरबाब शफ़क़, कारवाँ के प्रदेश मीडिया प्रभारी बरकत मालिक और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News