कोरोना वैक्सीन पर पूर्व हल्का विधायक लतिका शर्मा ने सभी विभागों के कर्मचारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक।

Khoji NCR
2021-05-26 11:18:49

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जिला में वैक्सीन लगवाने तथा कोरोना की रोकथाम करवाना केवल सरकार या प्रशासन का ही काम नहीं बल्कि इनमे सभी लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझ कर इस कार्य मे पूरा सहयोग दें।

क्त विचार पूर्व हलका विधायक लतिका शर्मा ने मोरनी खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सभी विभागों के कर्मचारियों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक दौरान कहे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक कमेटी का गठन किया जाऐगा, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत प्रतिनिधीयों को शामिल किया जाऐगा जो गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के साथ-साथ कोरोना बचाव बारे लोगों को जागरूक करेंगे। उन्होने कहा की मोरनी क्षेत्र मे कोरोना मरीजों की संख्या कम होना एक बड़ी उपलब्धि है। पहले मोरनी खंड मे कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 पार कर गया था मगर अब केवल 19 ही ऐक्टीव मरीज रह गऐ हैं, जो अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। उन्होने कहा अन्य खंडों की तरह मोरनी में अब ठीकरी पहरा लगाने की जरूत नही है, क्योंकि यहां अब बाहरी लोग कम आ रहे हैं। जिसमें आम जनता के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों, पूलिस विभाग कर्मचारियों व धटना कमांडर का अहम योगदान है। उन्होने कहा की भाजपा द्वारा कालका में आइसोलेशन वार्ड का गठन किया गया, जिसमें कोरोना मरीजों को हर सभंव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होने कहा की अगर मोरनी क्षेत्र मे किसी प्रकार की जरूरत है तो पार्टी कार्यकर्ता वहां संपर्क कर सहयोग ले सकते हैं। इस मौके पर लतिका शर्मा ने वन विभाग को सेरला ताल से गाद्व निकलवाने के आदेश दिए तथा इसमे गंदगी डालने वालों को रोके जाने, इसके अलावा मोरनी खंड मे पानी की समस्या बारे भी विचार किया गया। साथ ही जन स्वास्थ्य विभाग को हर घर नल के कार्य में भी तेजी लाने कों कहा। इस मौके पर उनके साथ मोरनी चिकित्सा प्रभारी डा0 नवजीत सिंह, वन राजिक अधिकारी राजीव कंम्बोज, पवन धीमान, मोरनी घटना कंमाडर राकेश वर्मा, जिला महामंत्री कनक रेखा, जिला महामंत्री सूनिता सिंह, एस सी सैल के जिला मंत्री माम चंद भवंरा, जेई पराग कोशिक, मोरनी चौकी प्रभारी मान सिंह, सुखवीर सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News