असम में चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी की कोरोना के बाद की जटिलताओं के चलते निधन

Khoji NCR
2021-05-26 11:00:39

गुवाहाटी,। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम के गोसाईगांव से चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) का कोरोना के बाद की जटि

लताओं के कारण बुधवार को सुबह गुवाहाटी के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (Bodoland Peoples' Front, BPF) नेता मजेंद्र ने 68 वर्ष के थे। मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) के चार बच्चे हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शोक संवेदना जताई है। असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत (Keshab Mahanta) ने बताया कि नारजारे (Majendra Narzary) को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Gauhati Medical College and Hospital) में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनको अन्य बीमारियां भी थीं जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। नारजारे की मंगलवार रात को तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इसके बाद उनको (Majendra Narzary) वेंटिलेटर पर रखा गया था। यह खबर मिलने पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत (Keshab Mahanta) उनका हालचाल जानने रात में अस्पताल गए थे। उन्होंने कहा- मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत (Keshab Mahanta) ने बताया कि मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) ने कोरोना को मात दे दी थी लोकिन दूसरी बीमारियां होने के चलते उनकी मौत हो गई। नारजारे साल 2006 से ही गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी यूपीपीएल के सोमनाथ नारजारे को दस हजार से ज्‍यादा मतों से पराजित किया था। मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) से पहले वह एक स्कूल में प्रधानाचार्य थे। वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े थे। सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने नारजारे के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं गोसाईगांव के विधायक मजेंद्र नारजारी के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं। वह (Majendra Narzary) एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, प्रतिबद्ध राजनेता थे। वह लोगों में बहुत लोकप्रिय थे। राजनीति में उनकी कमी महसूस की जाएगी।

Comments


Upcoming News