हथीन/माथुर हथीन खंड की ग्राम पंचायत खेडली जीता के सरपंच लिखीराम सौंलकी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को गांव-गांव जाकर जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने हाल ही मे
एक इलैक्ट्रीक बाईक ली है और उसमें माईक लगाकर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना जैसी भयानक जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया रूकेगा तो कोरोना झुकेगा, दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी का उन्होंने एक फ्लैक्स बोर्ड बनवाकर अपनी बाईक के आगे लगाया हुआ है। तथा माईक द्वारा ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन की हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
Comments