हथीन/माथुर कोविड-19 पोजोटिव केस मिलने पर उपायुक्त नरेश नरवाल ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व आमजन के बचाव के लिए हथीन के वार्ड नम्बर 1 सहित 8 गांवों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
जिला लोकसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पै्रस नोट के मुताबिक हथीन के वार्ड नम्बर 1 तथा गांव रींडका, घर्रोट, नांगलजाट, आलीमेव, उटावड, गहलब और मिंडकौला को उपायुक्त ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने की घोषणा की है तथा संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान की गलियों आदि को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। उक्त क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सम्बंधित विभागों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments