गौकशी के लिए बैलों से ठूंस-ठूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे कंटेनर को पुलिस ने किया काबू, आरोपी चालक गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-05-25 10:51:26

बरामद कंटेनर मे 22 बैलों को ठूंस-ठूंस कर भरकर एवं हाथ-पैर व मुंह को रस्सियों से बांधा हुआ था, गोवंश को सुरक्षित गौशाला में भिजवाया गया हथीन/माथुर : पुलिस जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार के अनुसार

लवल की सिविल लाईन-4 कालोनी निवासी शेलेंद्र ने सूचना दी कि एक कंटेनर में बैलों को भरकर तस्करी के लिए मानेसर की तरफ से केएमपी के रास्ते लाया जा रहा है और नोएडा की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही केएमपी पुल पर नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक कंटेनर आता दिखाई दिया जिसके चालक को रोकने का ईशारा किया गया। चालक ने नाकाबंदी से 20-25 कदम पहले ही कंटनेर को रोक दिया और उसमे से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। जिनमें से एक व्यक्ति भागते समय गिर गया जिसको काबू किया गया। जबकि दो व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमे 22 बैलों को ठूंस-ठूंस कर भरकर हुआ था और उनके हाथ-पैर व मुंह को रस्सियों से बांधा हुआ था। काबू किए गए व्यक्ति ने अपने आपको कंटेनर का चालक बताया और अपना नाम जाहिद निवासी आजाद नगर टांडा बादली जिला रामपुर (यूपी) बताया। भागने वाले अपने साथियों के नाम आरिफ निवासी गांव बजाबाला जिला रामपुर (यूपी) व सलमान निवासी मोलबी सहाब मोहल्ला कैलाशपुर जिला सहारनपुर (यूपी) बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News