गांव बाजीदपुर में टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को किया वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक।

Khoji NCR
2021-05-25 10:09:49

खोजी /राकेश वर्मा पिनगवा।।पिनगवां खण्ड के गाँव बजीदपुर में आसा वर्कर ओर नम्बरदार की कड़ी मेहनत के कारण बढ़ा वेक्सिनेशन। पीएचसी मरोड़ा का सब सेंटर बाजीदपुर गांव में है। सब सेंटर के सीएचओ राकेश

कुमार ने बताया की हमारी टीम आशा वर्कर फरमीन ,फरीदा, मुमताज मोबिलाईजर विक्रम, नम्बरदार निसार द्वारा घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है।और अब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सब सेंटर पर आ रहे हैं। वही एएनएम प्रवीण कुमारी ने बताया कि अब पहले से ज्यादा हमारे सब सेंटर पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज भी दस लोगों को वेक्सीन लगाई गई है। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है की वो बढ चढ़कर वेक्सिनेशन करवाए। वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। ओर वेक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानी बरतें।

Comments


Upcoming News