उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया 140वीं बार रक्तदान 63 बार प्लेटलेट्स भी दे चुके हैं डॉ. वर्मा जीते जी रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान और देहदान का लिया हुआ है संकल्प कुरुक्षेत्र,25मई (सुदे
श गोयल): राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 347वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्त की नियमित आपूर्ति के लिए प्रयासरत उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने आज स्वयं 140वीं बार रक्तदान किया. इसके अतिरिक्त वे 63 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत शिक्षक सतीश कुमार कोशिश पहुंचे हुए थे जबकि रक्तकोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। अनेक बार रक्तदान कर चुके प्रशांत शर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रक्तदान केवल स्वस्थ व्यक्ति को ही करना चाहिए. दूसरे केवल वही व्यक्ति रक्तदान के लिए आएं जिनकी आयु 18 से अधिक और 65 वर्ष के मध्य है. डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि उन्होंने जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान के साथ देहदान का भी संकल्प लिया हुआ है. मुख्यातिथि सतीश कुमार कोशिश ने भी रक्तदान किया और कहा कि यह एक बहुत ही नेक कार्य है. उन्होंने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा विभिन्न समाज सेवाओं के प्रति सजग हैं. अति विशिष्ट अतिथि प्रशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें रक्तदान की प्रेरणा डॉ. अशोक कुमार से मिली है और वे आज तक अनेक बार रक्तदान कर चुके हैं. शिविर में डॉ. अशोक कुमार वर्मा, सतीश कुमार कोशिश, प्रशांत शर्मा, हरी सिंह, नरेश कुमार, मुकेश, कुशल, रामप्रकाश, सतबीर सहित 10 दानियों ने रक्तदान कर पुण्य कमाया.
Comments