हत्यारोपित ओलंपियन सुशील कुमार को रेलवे ने भी किया निलंबित, सीपीआरओ ने ट्वीट कर दी जानकारी

Khoji NCR
2021-05-25 09:33:41

नई दिल्ली रेलवे ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सीपीआरओ दीपक कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सुश

ल कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उसके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है। यह निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा। वह उत्तर रेलवे में वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक के पद पर तैनात थे। वर्ष 2015 से प्रतिनियुक्ति पर वह दिल्ली सरकार में था। उसे स्कूली स्तर पर खेलों के विकास के लिए छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर तैनात किया गया था। इससे पहले सोमवार को रेलवे के अधिकारियों ने बताया था कि वर्ष 2020 में उसकी प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई गई थी और इस वर्ष भी सेवा बढ़ाने के लिए आवेदन दिया था। सेवा विस्तार के आवेदन को अस्वीकार करते हुए उसे वापस उत्तर रेलवे में वापस भेज दिया गया है। छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या के आरोप में 18 दिनों तक फरार रहने के बाद रविवार को उसे व एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि रविवार को दिल्ली सरकार की रिपोर्ट रेलवे को प्राप्त हुई है। सुशील कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और उसे निलंबित किया जाएगा। बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में सुशील कुमार को रविवार को दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार किया गया था। सुशील कुमार और उसके खास अजय सहरावत से सोमवार को क्राइम ब्रांच ने शकरपुर स्थित अपने दफ्तर में करीब छह घंटे पूछताछ की। पूछताछ कर पुलिस फरार नौ अन्य आरोपितों के बारे में पता लगा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें दबोचा जा सके। पहलवान सागर धनकड़ (23) की हत्या सुशील ने क्यों की। अब तक यह साफ नहीं है। पुलिस विस्तृत तफ्तीश कर पता लगाएगी की हत्या के पीछे की वजह आखिर क्या थी। रविवार को सुशील व अजय को रिमांड पर लेने के बाद माडल टाउन थाने लाया गया। वहां लाकअप में इनकी पहली रात बेहद तनाव में बीती। पुलिस का कहना है की सुशील के हावभाव से लगता है कि उसे गलती का अहसास हो रहा है जिससे बार-बार उसकी आंखों में आंसू भर आता है।

Comments


Upcoming News