होडल, 23 मई, डोरीलाल गोला होडल गौरक्षा समिति के सदस्यों ने मुंडकटी थाना पुलिस व पलवल गौरक्षा दल के सदस्यों की मदद से मेवात में तस्करी के लिए टाटा 407 में भरकर जा रही सात गायों को तस्करों के चूंगल स
मुक्त कराया है। गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने गायों से भरे वाहन को कब्जे में लेकर गायों को मर्रोली स्थित गौशाला में सुरक्षित छोड दिया है। पुलिस ने फरार हुए गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जप्त कर फरार हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। गौरक्षा समिति के अध्यक्ष भगत ङ्क्षसह रावत ने जानकारी में बताया कि शनिवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि एक टाटा 407 वाहन में गाय भरकर तस्कर यूपी से मेवात तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही समिति के सदस्य करमन बॉडर पर वाहन की इंतजार में खडे हो गए। गायों से भरा वाहन जैसे ही बॉर्डर से निकला समिति के सदस्यों ने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। समिति के सदस्यों ने सूचना मुंडकटी थाना पुलिस व पलवल गौरक्षा दल के सदस्यों को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस व दल के सदस्यों ने गांव बंचारी के निकट हाइवे पर गायों से भरे वाहन के इंतजार में खड़े हो गए। गौतस्करों ने अपने आप को घिरता देख वाहन को बंचारी के निकट जंगलों की ओर मोड दिया। गौतस्कर वाहन को मौके पर छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंंगलों में से ही फरार हो गए। पुलिस व समिति के सदस्यों ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें से सात गायों को मुक्त कराया। समिति के सदस्यों ने गायों को गौशाला में छोडकर वाहन पुलिस को सौंप दिया है। इस मौके पर होडल गौरक्षा समिति के सदस्य सुखदेव, हरेंद्र सौरोत, विष्णु, महेश, देवीलाल व पलवल गौरक्षा दल के सदस्य राहुल, मनोज, पवन, मनोज के अलावा समिति व दल के अन्य सदस्य मौजूद थे।
Comments