पुन्हाना, कृष्ण आर्य को-वैक्सीन सभी लोगो को समय पर लगे, इसके लिए उपमण्डल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह दिन रात प्रयास कर रहे है। अभी बीते दिन उपमण्डल अधिकारी ने अपने पिनगवां कस्बे में निरीक्षण के दौ
ान स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के अलावा ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, मेम्बरों के अलावा नम्बरदारों व व्यापारियों से ज्यादा ज्यादा लोगो को वैक्सीन के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया। वहीं उपमण्डल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार 24 फरवरी को 12 बजे पिनगवां पीएचसी केंद्र में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में वैक्सीन लगवाने वाले नागरिक मौके पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन का लाभ ले सकेंगे। उपमण्डल अधिकारी (ना.) रणवीर सिंह ने बताया कि उपमण्डल के सभी ग्रामीण मौजिज लोगो से अपील है कि गांवो में लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चैन तोड़ी जा सके। को-वैक्सीन बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा कवच है। किसी भी तरह की अफवाह में ना आकर अपनी बारी आने पर सभी वैक्सीन लगवाये। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा जगह जगह वैक्सीनेशन शिविर लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। लोगो को भी ऐसे समय में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। उपमण्डल अधिकारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है, काफी हद तक बढ़ते केसों की संख्या में रोक लगी है । क्षेत्र के नागरिकों से आह्वान है कि वे घरों से बाहर नही निकले, जरूरी काम के लिए बाहर निकले। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करे।
Comments