दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज।

Khoji NCR
2021-05-23 14:13:05

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। दस बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज। प्राप्त जानकारी के अनुसार इकबाल पुत्र दीन मोहम्मद निवासी गांव भीमसिका तहसील हथीन जिला पलवल। इकबाल ने पुलिस

पर कार्यवाही व मुकदमा दर्ज न करने का लगाया आरोप । इकबाल ने बताया कि मेरे खेत गांव कलिंजर जिला नूह के जंगल में है। उन्होंने बताया कि दिल्ली बड़ोदरा रोड पर मिट्टी का डालने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि रविंद्र ठेकेदार गांव कलिंजर के खेतों से डंपर द्वारा मिट्टी डालने का काम कर रहा है। ठेकेदार मिट्टी डंपरों मेरे खेत में से निकाल रहा हैं। जिससे पहले भी मेरी खड़ी फसल खराब हो गई थी। और अब खेत जोतने बोने लायक भी नहीं छोड़ा। जब मैंने इस बात का विरोध किया तो ठेकेदार रविंद्र ने अपने साथ गाड़ी में 5 लोगों को लेकर आया हासम पुत्र अयूब ग्राम भीमसिका नफीस पुत्र बशीर ग्राम बीबीपुर लियाकत पुत्र इदरीश ग्राम गुलेसरा के द्वारा मुझे अगवा कर गाड़ी में डालकर ले गए। जो लाठी-डंडों से पहले ही लैस थे। और जहां रोड पर मिट्टी डाली जा रही थी वहां से मुझको जंगल में दूर ले जाकर पूरी रात डंडों से मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी मेने एमएलआर भी कटवाई है। उपरोक्त दोषियों ने मुझे छोड़ते वक्त कहा कि अगर तूने गाड़ियों को नहीं निकलने दिया तो वह तुझे जान से मार देंगे। जब दोषियों को यह पता चला कि इकबाल हमारे खिलाफ कानून कार्यवाही कर रहा है। तो वह दोषियों ने मेरे घर पर दादागिरी तौर पर पैसे के बल पर तरह-तरह की धमकी दी है। वह मुझ पर फैसले दबाव बनाया जा रहा है। इकबाल ने बताया कि जिन व्यक्तियों ने मेरे ऊपर हमला किया है उन पर पहले से ही 420 अपहरण डकैती मारपीट के मामले पहले ही दर्ज हैं। और अवैध हथियार अपने पास रखते हैं। इकबाल ने कहा कि इस मामले की शिकायत जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज को दी गई मगर आज 10 दिन बीत जाने के बाद दोषियों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है। और पुलिस मेरी घर आकर मेरे ऊपर फैसले का दबाव बना रही है।

Comments


Upcoming News