रात्रि पौने 9 बजे पुलिस ने पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा घायल नितिन की हालत नाजुक, जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में हो रहा उपचार शनिवार को अचानक बिजली का तार टूटन
से रानीका गांव में हुआ हादसा चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका। खंड के गांव रानीका में स्कूल के पीछे से गुजर रहे हैं एक बिजली के तार अचानक टूट कर गिर जाने से दो दोस्त झुलस गए। जिसमें राशिद पुत्र मम्मन (15) गांव रानीका की मौत हो गई। जबकि नितिन पुत्र करण सिंह (16) बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बिजली का तार गिरने से नितिन को करंट लगा तो उसका दोस्त राशिद तुरंत छुड़ाने लगा। उसे छुड़ाने के चक्कर में राशिद नाम को भी बिजली के करंट ने पकड़कर झटका मार दिया। जिससे राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। रानीका गांव के राशिद के शव को पुलिस ने करीब शनिवार रात 9 बजे स्कूल के पास से उठाया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल मांडी शखेड़ा में भेज दिया है। जबकि घायल नितिन को ग्रामीणों ने करीब शाम 7:00 बजे नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया जो बुरी तरह झुलसा हुआ था। खबर लिखे जाने तक नितिन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। यह घटना शनिवार शाम 6:45 बजे की बताई गई हैं। रानीका गांव के चौधरी आसिफ ने बताया कि यह दुखद घटना हुई है एक बच्चे की जान जा चुकी है जबकि दूसरा बुरी तरह घायल है। नितिन गांव का भांजा है और राशिद गांव रानीका का ही रहने वाला है यह दोनों दोस्त है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। आसिफ ने बताया कि कई बार बिजली निगम को जर्जर तारों को बदलने की शिकायत दी गई थी। यह घटना पुलिस बिजली निगम की लापरवाही से हुई है बिजली निगम पर कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिले। नगीना पुलिस थाना के प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि राशिद की मौके पर मौत हो गई है। शव उठाने के लिए पुलिस भेजी है। जबकि नितिन नाम का बच्चा घायल अवस्था में जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में उपचाराधीन है। शिकायत मिल चुकी है जिसके आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।
Comments