जिले में आज एक हजार 623 लोगों का हुआ टीकाकरण

Khoji NCR
2021-05-23 10:32:46

जिला में वैक्सीनेशन लगातार जारी:- उपायुक्त नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी आई है। उन्होंने बताया लोग अब काफी मात्रा अपनी बार

आने पर वैक्सीनेशन करा रहे है। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण के निमित्त जन आंदोलन चलाया जाएगा। जिला नूँह के सब सेंटर एरिया पर यह टीकाकरण किया जाना निश्चित हुआ है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में आज 18 वर्ष या उसके अधिक आयु के 1623 व्यक्तियों को तथा 68796 लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए cowin.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं, 'पंजीकरण हेतु लाभार्थियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन अपने स्थान से भी निकटतम केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । टीकाकरण केंद्रों की जानकारी के लिए आप स्वास्थ्य विभाग,जिला नूँह के हेल्पलाइन नंबर- 7082626686 से भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य दिनों में यह कोवीड टीकाकरण जिले के छह स्वास्थ्य संस्थानों - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूँह, पुन्हाना, तावडू एवं फिरोजपुर झिरका, सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा, नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नियमित लगाया जा रहा है। सभी सरकारी स्थानों में यह टीकाकरण मुफ्त है एवं निजी अस्पतालों में मात्र ढ़ाई सौ रुपये में लाभार्थी इसका लाभ ले सकते हैं।

Comments


Upcoming News