जिले के 189 गांवों में टीमें कर रही है स्वास्थ्य जांच* *अब तक 3.5 लाख लोगों का हो चुका है चेकअप* नूंह , 23 मई : जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गड़ा ने कहा कि जिला में 189 स्वास्थ्य टीमें लोगों की कॉन्ट्रैक्ट
्रेसिंग कर रही है जोकि अब तक 3.50 लाख से अधिक लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर चुकी है। प्रदेश के अन्य जिलों की अपेक्षा नूह जिला में सबसे अधिक लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए जिला के लोगों , स्वास्थ्य कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है । उपायुक्त ने कहा कि जिला में विभिन्न धार्मिक उलेमा से बात कर सभी लोगों को समय पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं जिसके कारण जिला में संक्रमण की दर कम हुई है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं और अपने हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें । खांसी या बुखार होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें । उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहें हैं। ग्राम स्तर कार्य कर रही टीमें का हर घर पर जाकर एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रही है और जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं उनको हेड क्वार्टर टीम के पास भेजा जा रहा है। ग्राम स्तर की टीम में एक आशा वर्कर, एक आंगनवाड़ी वर्कर ,एक पंच या सरपंच और एक बीएलओ तैनात किया गया है जिससे हर घर को चिन्हित कर उसके स्क्रीनिंग की जा सके। तो वहीं पर हेड क्वार्टर टीम में एक एमपीएचडब्लयु, एक एएनएम और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है । जिनका काम ग्राम स्तर की टीम द्वारा चिन्हित लोगो का टेस्ट करना है। ये सभी टेस्ट ग्राम स्तर पर ही रैपिड टेस्ट किट से किए जा रहे हैं।
Comments