योग टै्रनर ऑन लाईन करा रहे हैं मरीजों को योगासन व प्राणायाम नूंह: हरियाणा योग आयोग के वालेंटियर्स द्वारा कोरोना काल में योग के माध्यम से लोगों का ईलाज किया जा रहा है। योग विशेषज्ञों द्वारा य
कार्य आयूष विभाग के डॉक्टर्स की देखरेख में किया जा रहा है। मेवात जिले में योग वालेंटियर्स द्वारा फिलहाल होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए योग कराया जा रहा है। जिससे मरीजों को त्वरित रिकवरी मिलने में सहायता मिल रही है। हरियाणा योग आयोग तथा आयूष विभाग का यह संयुक्त प्रयास मरीजों को इतना भा रहा है कि वे अपना क्वारंटाईन पीरियड पूरा करने के बाद भी लगातार योग कर रहे हैं। कई मरीजों ने तो अपने परिवार को भी योग से जोड लिया है। जिले में कोरोना के नोडल अधिकारी (आयूष) डा. यशबीर गहलावत ने बताया कि मेवात जिले में मरीजों के लिए योग की शुरुआत 13 मई से की गई थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए योग विशेषज्ञों द्वारा होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑन लाईन तरीके से योग कराया जा रहा है। इसके लिए जिले को चार भागों में बांटा गया है। नूंह जिले में ऑन लाईन योग शिविर का संचालन हरियाणा योग आयोग की मास्टर ट्रैनर नीरज रानी के द्वारा किया जा रहा है। योग कक्षाओं का आयोजन सुबह सात बजे तथा शाम को छह बजे किया जाता है। जिसमें कोरोना के मरीज जुड कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। योग कक्षाओं तथा कोरोना के मरीजों की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट निदेशक आयूष विभाग को भेजी जाती है। योग कक्षाओं का संचालन आयूष विभाग के योग विशेषज्ञ डा. रामअवतार शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है। जुड रहे परिवार के लोग: मास्टर ट्रैनर नीरज रानी ने बताया कि योग कक्षाओं का मरीजों पर खासा असर हो रहा है। कुछ मरीजों ने अपना क्वारंटाईन पीरियड पूरा कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को भी ऑन लाईन कक्षाओं से जोड लिया है। कुछ लोगों ने कोरोना से जंग जीतने के बाद योग कक्षाओं से अलग भी व्यक्तिगत अभ्यास शुरु कर दिए हैं। उनका कहना है कि योग ही शरीर को स्वस्थ रखने का एक साधन है।
Comments