कुरुक्षेत्र, 23मई (सुदेश गोयल): - अखिल भारतीय कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवीन कश्यप दयालपुर ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण हरियाणा में सबसे ज्यादा मौतें गा
व से हो रही है जिसके कारण उनके परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है बहुत से परिवार तो ऐसे है जिनके परिवार के मुखिया की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई है घर में कोई कमाने वाला ही नही रहा। इसलिए सभी प्रदेश वासियों को प्रधानमंत्री बीमा योजना व मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत पंजीकरण कराना चाहिए ।जिससे इस योजना का लाभ इस महामारी में उसके परिवार को मिल सके। कश्यप ने सरकार से अपील है कि यह सहायता तभी पीड़ित परिवार तंक पहुंच सकती है जब सरकार निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सभी गांव के सर्वे करवाएगी । कश्यप ने कहा कि इस मुआवजा की माँग को चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उठा चुके है जो कि बहुत ही सहरानीय पहल है हुड्डा ने कहा था कि जिन परिवार की कोरोना महामारी के कारण मौत हो चुकी है उनके परिवार को प्रदेश सरकार की तरफ से 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की व जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नही बचा है ,उन्हें 5-5 हजार रुपए प्रति माह पेंशन और ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। सरकार से अपील है कि इस कोरोना महामारी में आर्थिक मदद की जाए।
Comments