कोरोना से लड़ने के लिए समाज का हर वर्ग कर रहा है प्रशासन के साथ सहयोग : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Khoji NCR
2021-05-20 12:17:29

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब छोटे-बड़े सामाजिक व राजनैतिक संगठन भी आगे आकर कार्य कर रहे हैं। उनके इस योगदान की सराहन

ा ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। विभिन्न संस्थाएं अपनी ज़िम्मेदारियों को और ज्यादा मज़बूती से निभा रही हैं और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस परिस्थिति का सामना कर रहीं हैं | उपायुक्त श्री धीरेन्द्र ने बताया कि कोरोना कि इस महामारी से लडऩे के लिए समाज के हर वर्ग के लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। जिला के सामान्य हॉस्पिटल में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सोना के नेता जावेद अहमद फिरोजपुर झिरका के उद्योगपति राकेश जैन तथा रमाडा होटल गुरुग्राम के मालिक एमएस मित्तल आदि ने मिलकर अस्पताल के लिए 90 बेड दान किए हैं यह सभी बैड अस्पताल के लिए जरूरी सभी सुविधाओं से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि यह सभी बेड नुहू जिला में कोरोना के इलाज के लिए बनाए गए सभी अस्पतालों की जरूरतों को पूरा करेंगे जिनमें मंडी खेड़ा , नगीना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करके सरकार की सहायता की जा सकती है। इसके अलावा जिला प्रशासन के स्तर पर ही उपायुक्त के कोरोना रिलिफ फंड में भी सहयोग कर सकते है। उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिले में सहयोग कर्ताओं की कमी नहीं है। लोग किसी न किसी रूप में सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि कोई भी नागरिक किसी भी प्रकार की सहायता करना चाहता है तो वह सहायता राशि को एसबीआई बैंक जिसका खाता नंबर 38199369025 व आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0018255 में जमा करा सकता है। ज़िला उपायुक्त ने कहा कि यह पूरे समाज पर एक संकट हैं व एकजुट होकर ही इस का सामना करा जा सकता है । उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता प्रशंसनीय है।

Comments


Upcoming News