ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेश पर गांव देवला नगली में दस बेड का सिलेक्शन सेंटर बनाकर तैयार कर दिया
गया है। जिसमें कोरोना पेशेंट के लिए सैनिटाइजर ,पानी, पंखा बिजली आदि की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। देवला नगली के ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक कोई हमारे गांव में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिला है। लेकिन कोरोना जैसी महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखकर गांव के सरकारी स्कूल मैं दस बेड का आइसोलेशन सेंटर बनवाया गया है। ताकि पॉजिटिव मरीज को आइसोलेट होने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। जब ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति लोग अभी जागरुक नहीं हुए हैं । और गांव में वैक्सीनेशन जीरो प्रतिशत रहा है। प्रसासन द्वारा घर घर जाकर टेस्टिंग होनी चाहिये।
Comments