होडल, 20 मई, डोरीलाल गोला कर्मचारियों को कोरोना के बचाव के लिए गुरूवार को स्थानीय सामान्य नागरिक अस्पताल में विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की होडल डिवी
न के अधीन सब-डिवीजन होडल कार्यालय के लगभग 50 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई। उल्लेखनीय है कि इस समय देश व प्रदेश में महामारी जोरों पर है और बिजली कर्मचारी इस महामारी में भी अपनी ड्यूटी पूरी लगन व मेहनत से कर रहे हैं। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्करज यूनियन के यूनिट प्रधान नरेंद्र सोरौत ने बताया कि इस समय देश में जो आपदा आई हुई है, बिजली कर्मचारी इस मुश्किल दौर में भी अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। ऐसे में उनको जान का ज्यादा खतरा बना रहता है उन्होंने बताया कि अपने कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने अपने आला अधिकारियों से बात कर सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने की मांग की थी। जिस पर आला अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेकर सीएमओ पलवल व एसएमओ होडल से बात कर टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया बिजली कर्मचारी यूनियन प्रधान नरेंद्र सोरौत ने इसके लिए कार्यकारी अभियंता संदीप दलाल व उपमंडल अधिकारी लोकेश कुमार तथा टीकाकरण टीम के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी अपील की, कि सभी कर्मचारी वैक्सीनेशन जरूर करवाएं यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस अवसर पर वैक्सीनेशन कराने वालों में नरेश मेहलावत, पवन कुमार, मनी रावत, जय प्रकाश, महिपाल, जितेंद्र डांगी, अनुरेखा, सोहन सिंह, नरेंद्र रावत, धीरेंद्र व अन्य मौजूद थे।
Comments