होडल, 20 मई, डोरीलाल गोला नगर परिषद प्रशासन ने गुरूवार को पुलिस के साथ फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। नगर पालिका प्रशासन ने बाजार के दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडा
न में जो भी दुकानदार दुकान खोलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। लॉकडाउन में प्रशासन के कठोर रवैइये को देख दुकानदारों में हडकंप मच गया। होडल में लॉकडाउन के दौरान दुकानों में अंदर से सामान देने वाले दुकानदारों की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार मिल रही थी। उन शिकायतों को देखते हुए गुरूवार को नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता ओमदत्त, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नगर परिषद अधिकारी डालचंद व थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी ने पुलिस बल के साथ गुरूवार को शहर के मुख्य मार्ग पुरानी जीटी रोड, गढिया बाजार, मैन बाजार, पुरानी अनाज मंडी, हसनपुर चौक, अग्रसेन चौक, गौडोता रोड के अलावा अन्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्र्यकारी अभियंता ओमदत्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जरूरी कार्य से ही अपने घरों से मास्क लगाकर बाहर निकले अन्यथा अपने घरों में रहकर ही अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें वहीं उन्होंने कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी दुकानदार द्वारा कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार को भी वख्सा नहीं जाएगी। फ्लैग मार्च में नगर परिषद अधिकारियों की टीम के साथ-साथ भारी पुलिस बल मौजूद था।
Comments