हथीन/माथुर : मिंडकौला के राजकीय कन्या विद्यालय में कोविद आइसोलोशन सेन्टर स्थापित कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते मिंडकौला पीएचसी के मेडिकल अफसर डॉक्टर मनमोहन ने बताया कि उक्त आइसोलोशन से
्टर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में 50 से अधिक मरीजों का यहां इलाज उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आइसोलोशन सेन्टर में शिक्षण स्टाफ के अलावा आंगनवाडी एवं आशा वर्कर्स की डयूटी निर्धारित की गई है। अभी तक उक्त आइसोलोशन सेन्टर में कोई मरीज भर्ती नही है। यदि कोई मरीज भर्ती होता है तो मेडिकल अफसर एवं मेडिकल स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिंडकौला गांव में वर्तमान में 35 कोविड पोजोटिव मरीज हैं, जोकि होम आइसोलोशन में है। यदि किसी मरीज के लिए होम आइसोलोशन की सुविधाएं नही मिल पाती है तो उन्हें आइसोलोशन सेंटर में रखा जाएगा।
Comments