हथीन/माथुर : स्थानीय सिविल हॉस्पिटल के सामने किराना दुकानदार लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर सामान बेच रहे हैं। सामान खरीददार एवं दुकानदार दोनों ही मास्क तक नही लगा रहे हैं। इस कारण कोरोना संक्र
ण का खतरा बढता जा रहा है। शटर नीचे डालकर दुकानदारी की जा रही है। स्थानीय पुलिस कई बार उक्त दुकानदारों को चेतावनी दे चुकी है इसके बावजूद कोई सुधार नही हो रहा है। न केवल दुकानदार बल्कि ग्राहक भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यहीं स्थिति मुख्य बाजार के भी कई दुकानदारों की है। वे भी नियमों का उल्लंघन कर प्रतिबंधित टाइम काल में भी सामान बेचते नजर आते हैं। इस बारे में पालिका प्रशासन ने भी कई बार चेतावनी दी है, चालान काटे हैं परंतु थोडे से लाभ के चक्कर में लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। हथीन के एसडीएम वकील अहमद ने चेतावनी दी है कि यदि दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो सम्बन्धित दुकान को सील कर दिया जाएगा।
Comments