हथीन/माथुर : बेमौसमी बरसात से न केवल हथीन अनाज मंडी में सैंकडों क्विंटल गेहूं भीग गया, वहीं मंडी के मुख्य निकासी रास्ते पर बरसाती पानी भी खडा हो गया है। जिससे आम आदमी एवं वाहन चालकों को आवागमन
ें असुविधा का सामना करना पड रहा है। प्रशासन ने पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। अनाज मंडी की आंतरिक सीवरेज एवं पानी निकासी व्यवस्था पूरी तरह जाम पडी है। आढतियों का कहना है कि प्रतिवर्ष व्यवस्था बनाने के लिए जो बजट आता है उसका सदुपयोग नही किया जाता है। उन्होंने अविलंब व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
Comments