थाना के सामने नाका लगाकर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के किए चालान

Khoji NCR
2021-05-20 11:19:03

हथीन/माथुर : गुरूवार को हथीन थाना पुलिस ने थाना के सामने नाका लगाकर लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों की जांच कर उनके चालान किए। आपको बता दें कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही हथीन

थाना पुलिस लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। उसी दिन से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के जगह-जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों के मौके पर ही चालान किए जा रहे हैं तथा काफी वाहनों को इम्पाऊंड भी किया गया है। इसी कडी में आज भी पुलिस ने गुरूवार को भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के मौके पर ही चालान किए गए और जिन वाहन चालकों के पास वाहन से सम्बंधित आवश्यक कागजात नहीं थे, उनके मशीन से चालान काटे गए। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर यादव ने बताया कि महामारी अलर्ट-हरियाणा सुरक्षित अभियान के तहत सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है।

Comments


Upcoming News