एसडीएम ने ग्राहक बनकर खाद्य सामानों के रेटो की जांच की।

Khoji NCR
2021-05-20 11:14:22

बैंक व निजी अस्पतालों में भीड़ ना हो दिए निर्देश। पुन्हाना, कृष्ण आर्य निजी अस्पतालों व बैंकों में भीड़ पर संज्ञान लेते हुए उपमंडल अधिकारी ना. रणवीर सिंह ने सभी निजी अस्पताल संचालकों व बैंक प्

रबंधकों की बैठक उमण्डल कार्यालय में कर अस्पताल व बैंकों में भीड़ नियंत्रण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम पुन्हाना ने सामाजिक शिक्षा व पंचायत अधिकारी के साथ शाहचौखा में पंचायत द्वारा बनाये गए आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया व पिनगवां थाना सहित बाजारों का निरीक्षण कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंस के लिए आह्वान किया। इसके अलावा उपमंडल अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर वहां वैक्सिनेशन की जानकारी लेने उपरांत ग्राम पंचायत द्वारा मुनादी कराकर लोगो को वैक्सीन के लिए जागरूक करने के किये आह्वान किया। वीरवार सुबह उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने अपने स्टाफ के साथ पुन्हाना के बाजारों में पहुंचकर किरयाना आदि की दुकानों पर पहुंचकर स्वयं ग्राहक बनकर खाद्य सामग्री के रेटो की जांच की, जो सभी दुकानों पर अधिकांश सही पाए गए। इसके अलावा सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश दिए।ऐसे में अधिकारी ने एक खाद बीज की दुकान पर भारी भीड़ देखते हुए उसका चालान काटकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने चोरी छिपे दुकानों को खोलने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस तरह की हरकतों से बाज आ जाये, सरकार व प्रशासन आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण बचाव के लिए ही लॉकडाउन लगाकर लोगो को घरों में रहने प्रेरित कर रहा है और आप लोग ही नियमो को तोड़ेंगे तो कोरोना संक्रमण की बढ़ती चैन को तोड़ना आसान नही होगा। उपमंडल अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी अपने घरों में रहे, तभी घर से बाहर निकले जब जरूरी काम हो। बिना काम के सड़को पर ना घूमे अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा मास्क का प्रयोग करे, समय समय हाथ साबुन से धोते रहे व सैनिटाइजर करे। सोशल डिस्टेंस का पालन करे। बैंक व अस्पतालों में भीड़ एकत्रित नही करे। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। वैक्सीन के बारे में किसी तरह की अफवाहों से बचे, वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच है। एसडीएम रणवीर सिंह ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि कोई भी सामान की कालाबाजारी नही करे और ना ही सामानों का स्टॉक जमा करे। सामानों के उचित रेट हो और उनकी रेट लिस्ट सभी दुकानों पर लगी हुई हो। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

Comments


Upcoming News