तावडू, (दिनेश कुमार): नशे की बुराई सभी सामाजिक बुराईयों में सबसे बडी बुराई है। नशा करने से व्यक्ति का शरीर व मन तथा दिमाग खोखले हो जाते हैं। नशा करने वाले व्यक्ति के जीवन में अनेक कुरीतियां जन्म
लेना शुरू कर देती हैं। यह विचार नगर के रेवाडी रोड पर स्थित शिवम अस्पताल में मंगलवार को नशे प्रति जागरूक करते हुए आयुष मैडिकल एशोसिएशन के डाक्टर आर ए चौधरी ने रखे। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों के प्रयास से नशे की बुराई से समाज व देश को बचाया जा सकता है। युवाओं का नशे के जाल में फ सना आज एक सबसे बडी सामाजिक समस्या है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस और सरकार को सख्त कदम और अधिक मजबूत करने पडेंगे, ताकि मिलकर इस बुराई को जड से खत्म किया जा सके। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि इस बुराई से बचें और अपने सुनहरी जीवन को अच्छे कार्यों में लगाकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जीवनलाल, रामलाल, राजेश कुमार, हरीश कुमार, अनिल कुमार, सुमित डावर, दिनेश कुमार, ऋतुराज, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।
Comments