करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी बरसात में फरीदाबाद का बुरा हाल, प्याली-हार्डवेयर रोड पर गडढे में डूबी स्कूटी

Khoji NCR
2021-05-20 10:14:59

बुधवार को फरीदाबाद में हुई भारी बरसात के बाद शहर की हालत बदतर हो गई है। सडक़ों पर पानी भर गया और लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जगह जगह शहर में पानी भर गया। पंरतु नगर निगम प

रशासन कुछ नहीं कर पाया। हालांकि हर साल बरसातों से पहले नगर निगम द्वारा पानी निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद हर साल बरसातों में फरीदाबाद का बुरा हाल होता है। बरसाती पानी की निकासी के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपए कहां जाते हैं, आज तक लोगों को इसका जवाब नहीं मिल पाया। बुधवार को दिन भर बारिश जारी रही। प्याली-हार्डवेयर पर डूबी स्कूटी इस दौरान फरीदाबाद की सबसे जर्जर अवस्था में पड़ी रोड प्याली-हार्डवेयर की बेहद ही दुर्दशा पूर्ण स्थिति रही। इस दौरान इस रोड पर एक युवक की स्कूटी पानी में डूब गई। हालांकि इस हादसे में युवक की जान बच गई, मगर उसकी स्कूटी पानी के अंदर गडढे में चली गई। लोगों का कहना है कि शुक्र है इस हादसे में युवक का बचाव हो गया। बता दें कि इससे पहले इस रोड की वजह से कई एक्सीडेंट हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी हैं। प्रशासन का कहना है कि इस रोड को बनाने का टैंडर जारी हो चुका है। जल्द ही इस सडक़ को बनाने का काम आरंभ हो जाएगा।

Comments


Upcoming News