नारनौल 20 मई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोविड-19 से बचाव के लिए आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी उषा रानी के मार्गदर्शन में पुराने लघु सच
वालय में स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 59 लोगों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस टीकाकरण अभियान में पत्रकारों, छायाकारों तथा जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना की पहली डोज लगाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर टीका लगाने के लिए डा. पुष्पेंद्र, एमपीएचडब्ल्यू कमलेश कुमार, एएनएम सुनीता यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मल व कृष्ण आदि 5 सदस्यों की टीम गठित की गई जो टीकाकरण के बाद भी आधे घंटे तक लाभार्थी का ऑब्जरवेशन करती रही व उनको टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाकर रखें व सामाजिक दूरी का पालन करें। इस मौके पर डीआईपीआरओ उषा रानी ने कहा कि लोगों को समुचित व सही जानकारी देना ही इस महामारी से लड़ने का सशक्त हथियार है। जिला के सभी पत्रकार इस संबंध में लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पत्रकारों को फील्ड में रहकर कार्य करना होता है इसलिए सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए कोविड-19 से बचाव की डोज दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में लोगों को जागरूक रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मीडिया की होती है। इस जिम्मेदारी को मीडिया बखूबी निभा रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि आप अपने आसपास के लोगों को भी कोविड-19 बचाव के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने व टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित करें।
Comments