खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहगल फाउंडेशन ने मोजेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अल - आफिया सिविल अस्पताल, मांडीखेड़ा को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान क
ए जिससे अब अस्पताल को मरीजों का इलाज करने में आसानी होगी। इसके अलावा 10,000 ग्लव्स, 1000 पी पी ई किटस, 10,000 मास्क, व 1000 लीटर सैनिटाइजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तावडू, नूंह और मांडीखेड़ा को भी दिए गए। यह सारी सामग्री कोविड-19 राहत कार्यक्रम के रूप में श्री सुरेन्द्र यादव, चीफ मेडिकल ऑफिसर व डॉ. आशीष जिला कोवीड इंचार्ज अल आफिया सिविल अस्पताल, मांडीखेड़ा, नूंह को सौंपी गई ,ताकि यहाँ के स्थानीय निवासियों व महामारी में कार्यरत चिकित्सकों और कर्मचारियों की जिंदगी बचाने में मदद मिल सके। “इस मौके पर श्री धीरेंद्र खड़गटा, उपायुक्त, नूंह ने सहगल फाउंडेशन और मोजेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का मदद करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुशिकल समय में यह राहत सामग्री अस्पतालों और मरीजों के लिए मददगार साबित होगी।“ महामारी की भयावह स्थिति के चलते अस्पताल और डॉक्टर चिकत्सा उपकरणों के अभाव से जूझ रहे हैं जिसे देखते हुए सहगल फाउंडेशन ने मोजेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कोविड महामारी के दौरान नागरिकों का जीवन बचाने में लगे कर्मचारियों के लिए प्रशासन का सहयोग करने का प्रयास किया है। सहगल फाउंडेशन ग्रामीण समुदाय के विकास के लिए पिछले दो दशकों से निरंतर सक्रिय है। सहगल फाउंडेशन अपने सहयोगियों (पार्टनर्स) के साथ मिलकर कोविड महामारी की शुरुआत से ही जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान कर रहा है।
Comments