श्री साहिब जी महाराज का 469वा जन्मोत्सव आज

Khoji NCR
2021-05-20 08:46:26

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।-प्रत्येक वर्ष बाबा साहिब जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ वैशाख सुदी नवमी को मनाया जाता रहा है। जिसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात,

कलकत्ता ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के श्रद्धालु बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन करने व अपने आराध्य बाबा साहिब जी का जन्मदिन मनाने घासौली राजस्थान जाते हैं, लेकिन इस कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के चलते इस वर्ष भी बाबा साहिब जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाना संभव नही है, जिसके चलते श्री साहिब जी महाराज सेवा समिति के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग कर यह निर्णय लिया कि पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी वह अपने-अपने घरों में ही अपने परिजनों के साथ बाबा साहिब जी महाराज का जन्मोत्सव मनाएंगे।श्री साहिब जी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गर्ग ने बताया कि श्री साहिब जी महाराज के पिता होलाराम अग्रवाल फिरोजपुर झिरका हरियाणा के निवासी थे जिन्हें मुगल काल कि विपरीत परिस्थितियों में फिरोजपुर झिरका को छोड़कर घासौली राजस्थान जाना पड़ा वही राजस्थान के एक छोटे से गांव घासौली में उनके पुत्र पिथूराम का सन 1552 में जन्म हुआ, जिसने अपने तपोबल के माध्यम से दैवत्व को प्राप्त किया और अपनी दिव्य शक्तियों से लोगो का उद्धार किया, उनकी शक्ति व उदारता देख लोगों ने उन्हें साहिब जी के नाम से अलंकृत किया।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में साहिब जी महाराज सेवा समिति के अध्यक्ष महेश गर्ग, दीपक मित्तल ,सचिन मंगला, पवन मित्तल, कृष्ण मित्तल ,धीरज शर्मा, राजकुमार गर्ग व अन्य सभी समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Comments


Upcoming News