कमिटी ने आपसी सौहार्द बिगाडने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Khoji NCR
2021-05-19 12:18:55

एसपी से मिलकर कहा दोषियों को मिले सजा, निर्दोंषों को मिले क्लीन चिट ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। खेडा खलीलपुर के चर्चित आसिफ मर्डर के मामले में इलाके के पंचायत ने आपसी सौहार्द बिगाडने वालों

े खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग को लेकर पंचायत के कुछ चुनिंदा लोगों ने बुधवार को तावडू-सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह से चर्चा करने के बाद एसपी नरेंद्र बिजारणिया से बातचीत की। जिसके बाद एसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया। बता दें कि खेडा खलीलपुर प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एरिया का सौहार्द बिगाडने की कोशिश की जा रही है। जिसके खिलाफ बुधवार को इलाके के लोगों ने पंचायत कर 31 लोगों की कमिटी बनाई। कमिटी के लोगों में से भी कुछ चुनिंदा लोगों ने विधायक संजय सिंह से बातचीत कर पुलिस द्वारा नाजायज रूप से फंसाए गए लोगों को केस से निकालने की मांग की। जिसके बाद कमिटी के लोग एसपी से मिलने पहुंचे। एसपी को दिए ज्ञापन में कहा गया कि लोकतंत्र में किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यह घटना युवकों के आपसी रंजिश के कारण घटित हुई है। सभी की यह मांग है कि हत्या के दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए। लेकिन घटना को धार्मिक रंग देना बेबुनियाद है। इलाके के कुछ शरारती तत्व लगातार घटना को धार्मिक रंग देकर सौहार्द को बिगाडने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा घटना को धर्म से जोडकर सोशल मीडिया पर लगातार हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं। जिससे इलाके का नाम पूरे देश में बदनाम हो रहा है। सोशल मीडिया पर चल रही आपत्तिजनक व भडकाऊ पोस्ट के कारण इलाके की शांति बिगड सकती है। इसी के चलते कुछ लोगों ने खेडा खलीलपुर में एक फार्म को भी आग लगा दी तथा एक जिम में भी तोडफोड की। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा सोशली मीडिया पर चल रही आपत्तिजनक पोस्ट को हटाया जाए। कमिटी ने एसपी से कहा कि इस केस में कुछ नाजायज लोगों को भी फंसाया गया है। जिसके लिए मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए तथा निर्दोष लोगों को केस से निकाला जाए। इस मौके पर जगविंदर खटाना पार्षद, सतबीर पहलवान, दयाराम सरपंच, मुकेश गुर्जर, टीटू गुजर, सुभाष बंसल तथा सुखबीर पहलवान आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News