हथीन/माथुर : जिला उपायुक्त द्वारा शहर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी और वार्ड नम्बर 1 व 2 तथा बघेल मौहल्ला में कोरोना पोजोटिव केस मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित करने की गत दिवस घोषणा की थी। लेकिन उ
के बावजूद भी आज तक उक्त स्थानों में बेरिकेटिंग नहीं की गई है। जिस कारण उक्त स्थानों में पूर्व की भांति आवाजाही हो रही है। बेरिकेटिंग नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोरोना काल के दौरान जिला उपायुक्त ने हथीन में जिन-जिन स्थानों को कंटेनमेंट एवं माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किए थे, उनमें आज तक भी सम्बंधित विभाग ने बैरिकेटिंग नहीं की है। जिससे सम्बंधित विभाग की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है। यदि लापरवाही का यहीं आलम रहा तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही रहेगी।
Comments